स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार शिक्षा परियोजना कैमूर के तत्वावधान में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में जिले के कुल दस शिक्षकों को उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य और विद्यार्थियों में नवाचारपूर्ण योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजन कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार, डीडीपीओ प्रमोद कुमार, पोषण योजनाध्यक्ष शंभु कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से शिक्षकों को सम्मानित किया।
सम्मान पाने वाले शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय डड़ारीडिह भभुआ के सुमित कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे। इसके अलावा शिक्षक शिव कुमार गुप्ता, राजेश कुमार सिंह, सुनिता कुमारी समेत अन्य शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि शिक्षा, बच्चों में अनुशासन एवं रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए शिक्षक समाज की रीढ़ की हड्डी हैं। इस सम्मान का उद्देश्य शिक्षकों को प्रेरित करना है ताकि वे शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के सर्वांगीण विकास में सक्रिय योगदान देते रहें।
समारोह की मुख्य बातें:
-
10 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान
-
बच्चों की रचनात्मकता व नवाचार को बढ़ावा देने पर जोर
-
शिक्षा की गुणवत्ता और अनुशासन को बनाए रखने की अपील
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि शिक्षक समाज को दिशा देने वाले सच्चे प्रेरक होते हैं और उनका यह सम्मान सभी शिक्षकों के लिए अनुकरणीय उदाहरण है।